भारत पर हमला कर सकता है आईएसआईएस | ISIS preparing to attack India

  • 5 years ago
आईएसआईएस से जुड़े एक आतंरिक भर्ती दस्तावेज के अनुसार अमेरिका को आरपार की जंग के लिए उकसाने के लिए आतंकी समूह भारत पर हमले की तैयारी कर रहा है। वह पाकिस्तानी और अफगान तालिबान को भी एक करना चाह रहा है। ‘यूएसए टुडे’ में मंगलवार को प्रकाशित एक खोजी खबर के अनुसार पाकिस्तानी तालिबान के भीतरी लोगों से संबंध रखने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक से प्राप्त 32 पृष्ठ के उर्दू दस्तावेज का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दस्तावेज में चेताया गया है कि भारत में हमले की तैयारियां चल रही हैं और उसमें भविष्यवाणी की गई है कि यह हमला अमेरिका को ऐतिहासिक टकराव के लिए उकसाएगा।