वेब-वार्ता : राहुल गांधी का नया अवतार

  • 5 years ago
करीब दो महीने की छुट्‍टी मनाकर लौटे राहुल गांधी खूब बोल रहे हैं। इसके संबंध में कहा जा रहा है कि वे विधिवत प्रशिक्षण लेकर आए हैं। भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार किसान और मजदूरों को नुकसान पहुंचा रही है और आने वालों दिनों में वे सरकार को नुकसान को पहुंचाएंगे। भाजपा बोलती कुछ है और करती कुछ और है। भाजपा की सूट-बूट की सरकार, उद्योगपतियों और बड़े लोगों की सरकार है। नेट न्यूट्रलिटी पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि जमीन की तरह अब नेट की भी चोरी हो रही है। सरकार इंटरनेट को बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बांटना चाहती है, मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि इस मामले में ट्राई से कंसल्टेशन न करे।

Recommended