संस्थापक विनय छजलानी का संदेश
  • 5 years ago
वेबदुनिया के संस्थापक और ग्रुप चेयरमैन श्री विनय छजलानी ने विश्व के पहले हिन्दी पोर्टल के पंद्रह वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अपने बधाई संदेश में कहा कि वेबदुनिया की अब तक यात्रा काफी सुखद रही। हालांकि इस अवधि में काफी उतार-चढ़ाव भी देखे। उन्होंने कहा कि हमारा सपना यह था कि भारत में हर व्यक्ति अपनी भाषा में कंप्यूटर पर काम कर सके। वेबदुनिया के साथ हमने ई-मेल (ई-पत्र), चैट (ई-वार्ता) और उस समय के अन्य प्राचलित जितने भी उपकरण, जिन्हें हम टूल्स कहते हैं, हमने इंटरनेट पर लांच किए थे। हमारी कोशिश यही थी कि एक आम भारतीय अंग्रेजी का की-बोर्ड उपयोग करके हिन्दी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में काम कर सके।
Recommended