Para-Medalist Sukant Kadam urges PM Modi to invite Para-Medallist for blessings | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago

PV Sindhu, who won the World Badminton Championship is in news. After her success, Prime Minister Narendra Modi met Sindhu on Tuesday 27 August in Delhi. During this time, PM Modi greeted Sindhu and also blessed her for a bright future. However, when PM Modi tweeted this, Sukant Kadam, a para-badminton player who won a bronze medal in the same tournament, wrote a reply to his tweet.
'
वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाली पीवी सिंधु लगातार ख़बरों में हैं। उनकी इस सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 27 अगस्त को दिल्ली में सिंधु से मुलाकात की। मोदी ने इस दौरान सिंधु को मेडल पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया। हालांकि जब पीएम मोदी ने जब ये ट्वीट किया, तो उसी टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने वाले पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुकांत कदम ने उनके ट्वीट पर जवाब लिखा।

#Para-Medalist #SukantKadam #Badminton