फतेहपुर। बच्चा चोरी की अफवाहें अब उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। पुलिस इन अफवाहों को रोकने के लिए अब सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है। वहीं, ऐसी घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला यूपी के फतेहपुर का है। यहां ग्रामीणों ने बच्चा चोर गिरोह के शक में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल मोबाइल यूनिट टीम को घेरकर हमला कर दिया। टीम के सदस्यों ने खुद को गाड़ी के अंदर बंद करके बचाने का प्रयास किया तो भीड़ ने शीशे तोड़ डाले। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के बीच से मेडिकल टीम को सुरक्षित निकालकर थाने ले गई। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
Be the first to comment