मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जबकि दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने दो सप्ताह पहले किठौर थाना क्षेत्र में डकैती डाली थी। इस डकैती में घायल हुई महिला की मौत हो गई थी। बदमाश बावरिया गैंग के सदस्य हैं।
किठौर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि क्षेत्र के मितापुर रोड पर जंगल में कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे है। सूचना पर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई कई राउंड फायरिंग में 3 बदमाशों को गोली लग गई। बदमाशों के घायल होने के बाद उनके साथी अंधेरे का लाभ उठाकर दो बदमाश फरार हो गए।
Be the first to comment