Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
azam khan visit rampur on bakrid after one month

रामपुर। सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान एक महीने के बाद रामपुर पहुंचे और ईद उल अजहा के मौके पर ईदगाह में अपने समर्थकों के साथ नमाज अदा की। नमाज के बाद उन्होंने रामपुर की जनता से ईद मिली और सब लोगों को बधाई दी। मीडिया से बाचतीत में आजम खान ने कहा कि ईद अच्छे से मन जाए यही बहुत है। डर ये रहता है कि पता नहीं कब क्या हो जाए। आजम खान ने कहा कि कुर्बानी का मौका है, जितनी जिसकी कुर्बानी हो जाए अच्छा है। यह ईद कुर्बानी की कहलाती है। कुर्बानी मांगती है यह ईद।

'सारे मुकदमे यूनिवर्सिटी पर'

मुकदमों के सवाल पर आजम खान ने कहा, क्या नजर नहीं आता कितना बड़ा जुल्म है हमारे ऊपर। कोई मुकदमा नहीं है, सारे मुकदमे ही यूनिवर्सिटी पर हैं। सारे मुकदमे बच्चों के स्कूलों पर हैं। आपके हाथों में झाड़ू देना है। आप से संडास साफ करवाना है। आपसे सड़कों पर झाड़ू दिलाना है। आप को गुलाम बनाना है। आपके हाथों में कलम कौन आने देगा और गैरों की शिकायत क्यों करते हो, अपनों से सवाल करो खुद अपने गिरेबान में मुंह डालकर देखें।


Category

🗞
News

Recommended