जयपुर/िकशनगढ़-रेनवाल. मींडा होकर बहने वाली मेंडा नदी में गुरुवार को पानी बहने लगा तो लोग उसे देखने के लिए पहंुच गए। इसी दौरान मींडा का एक युवक नदी में नहाने के लिए उतर गया। कुछ लोग उसका वीडियो बना रहे थे। इसी दाैरान युवक डूबने लगा तो पहले तो लोग मजाक समझ रहे थे, लेकिन जब वह डूब गया तो मदद के लिए दौडे, लेकिन सफल नहीं हुए।
Be the first to comment