Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
husband forced wife to drink and put glass pieces in her mouth


अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक खौफनाक दास्तान सामने आई है। यहां एक युवती ने अपने पति पर हनीमून के बहाने दार्जिलिंग ले जाकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि दार्जिलिंग के एक होटल में उसके पति ने पहले उसे जबरन शराब प‍िलाई और फ‍िर शराब का ग‍िलास मुंह पर दे मारा। इतना ही नहीं, टूटे ग‍िलास के टुकड़ों को पत्नी के मुंह में जबरन घुसेड़ द‍िया। यह सारा वाकया होटल के सीसीटीवी में कैद हुआ। वहां की लोकल पुलिस की मदद से बचकर घर लौटी युवती ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended