Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
students of primary school were forced to wash utensils


अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में स्कूल के बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है। स्कूल में पढ़ाई के नाम पर बच्चों से काम करवाया जा रहा है। यही नहीं वीडियो में स्कूल में नल पर टीचर के जूठे बर्तन मांझते दिख रहे हैं। यह मामला विकास खंड गोंडा इलाके के गांव पचावरी में स्थित स्कूल का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे हैंडपंप पर खाने की थालियां और कटोरियां धो रहे हैं।

वीडियो में छात्र-छात्राएं खुद बता रहे हैं कि उनसे ऐसा काम करवाया जाता है। यही नहीं उनसे बर्तन धुलवाने के अलावा स्कूल की सफाई भी करवाई जाती है। बच्चों ने काम कराने वाले टीचर मुरारी, सुनील और राजू का नाम बताया है। वीडियो के वायरल के बाद भी अभी शासन-प्रशासन बेखबर बैठा हुआ है। जानकारी के मुताबिक इगलास इलाके में विकास खंड गोंडा के गांव पचावरी स्थित स्कूल में दर्जनभर छात्राएं स्कूल के पास हैंडपंप पर खड़े हुए हैं। जिनमें से कुछ छात्राएं जूठे बर्तन मांझती हुई नजर आ रही हैं।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended