वाराणसी. धार्मिक नगरी काशी में गुरु पूर्णिमा पर मठ-मंदिरों व आश्रमों में लोगों ने अपने गुरु का चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पातालपुरी मठ में सामाजिक समरसता की मिसाल सामने आई। यहां मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय सदर नाजनीन अंसारी ने महंत बालक दास को गुरु मानकर रामनामी पट्टा भेंट किया और उनकी आरती उतारी। महिलाओं ने कहा कि गुरु की धर्म-जाति देखी नहीं जाती।
Be the first to comment