रोहतक। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में इनेलो और जजपा छोड़कर आ रहे नेताओं पर बयान देते हुए परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि ऐसे किसी को भी ज्वाइन नहीं करवाया जा रहा। जैसे पुलिस में फिजिकल होता है, ऐसे सीएम मनोहर लाल खट्टर ने फिजिकल रखा हुआ है, जो उस फिजिकल को पास करता है, उसे ही भाजपा ज्वाइन करवाई जा रही है। जो भविष्य में आएगा उसे फिजिकल पास करना पड़ेगा, इस पॉलिटिकल फिजिकल में उन नेता के गुण, आचार, विचार देखकर ही पार्टी में लाया जाता है।
Be the first to comment