पिकअप सेगमेंट में महिंद्रा का शुरू से ही बोलबाला रहा है। लेकिन इसमें बड़ी क्रांति तक आई जब कंपनी ने 2008 में बोलेरो कैंपर को भारतीय बाजार में पेश किया। ये पांच सीट वाला पिकअप इसलिए ज्यादा लोगों को पसंद आया क्यूंकि इसमें ड्राइवर अपने अलावा सामान रखने के साथ लोगों को भी बिठा सकता है। लॉन्चिंग के बाद से इसमें समय-समय पर कई जरूरी बदलाव किए गए हैं। देखिए बोलेरौ कैंपर का पूरा रिव्यू इस वीडियो में।
Be the first to comment