दहेज के लिए बहू के साथ हैवानियत, वीडियो बनाकर मायके भेजा

  • 5 years ago
woman beaten by in laws for dowry

दहेज के लिए बहू के साथ हैवानियत, वीडियो बनाकर मायके भेजा आगरा। ताजनगरी आगरा में कार की मांग पूरी करवाने के लिए ससुरालवालों ने अपनी बहू को पहले जमकर पीटा है। फिर पिटाई का वीडियो उसके मायके भेजा दिया। परेशान परिजनों ने एसएसपी के यहां न्याय की गुहार लगाई है। मामला संज्ञान में आते ही सीओ सदर ने तत्काल कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
मामला थाना सदर के शहीद नगर का है। जगदीशपुरा के खतना निवासी नैना पुत्री उमेश की शादी 22 नवंबर 2015 को शहीद नगर निवासी मुकेश पुत्र राजेश चौधरी के साथ हुई थी। परिजनों के अनुसार, शादी में उन्होंने 11 लाख रुपए खर्च किए थे। इसके बाद भी लगातार ससुराली वाले बहू के साथ दहेज के लिए मारपीट कर रहे थे। परेशान युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन बाद में सुलह कर उसे वापस ले गए थे। इसके बाद अब ससुरालियों ने फिर से दहेज की मांग शुरू कर दी।

Recommended