दैनिक भास्कर गियर अप द्वारा आयोजित चीयर फॉर इंडिया ड्राइव के तीसरे दिन हमारे ऑटो एक्सपर्ट शिमला से भुंतर पहुंचे। मनाली के रास्ते में छह घंटा लंबा जाम लग जाने की वजह से हमारे एक्सपर्ट ने रात को मनाली से लगभग 50 किलोमीटर दूर ही अपनी ड्राइव रोक दी।निसान किक्स पर यहां तक पहुंचते-पहुंचते हजार से भी ज्यादा लोगों ने अपने संदेश अंकित कर दिए हैं । आपको बता दें कि ये क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की ऑफिशियल कार है और हम इस कार पर अपनी यात्रा के दौरान लोगों से टीम इंडिया के लिए शुभकामनाएं लिखवा रहे हैं। अगर आप भी अपना कोई संदेश या अपनी विश इस कार टूर के लिए देना चाहते हैं तो जरूर लिखें। देखें इस सफर का पूरा वीडियो।
Be the first to comment