जैसलमेर से सिचायन तक सैटेलाइन फोन बंद, बीएसएफ जवानों का परिजनों से सम्पर्क टूटा

  • 5 years ago
Digital Satellite Phone Terminal Service Off on India Pakistan Border

जैसलमेर। भारत—पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को लेकर राजस्थान से बड़ी खबर आई है। इन जवानों का अपने परिजनों से संचार संपर्क टूट गया है। इसकी वजह डिजिटल सैटेलाइट फोन टर्मिनल (डीएसपीटी) बंद हो जाना बताया जा रहा है। इससे राजस्थान के जैसलमेर से लेकर सियाचिन तक के जवान प्रभावित हो रहे हैं।

देशभर में ढाई हजार सैटेलाइट फोन ठप

डीएसपीटी बंद हो जाने के कारण राजस्थान बॉर्डर पर 150 और देशभर में करीब ढाई हजार सैटेलाइट फोन ठप हो गए हैं। गत 13 मई को अचानक इस सैटेलाइट से सिग्नल मिलना बंद होने के बाद बॉर्डर से जवानों की अपने परिजनों से बात बन्द हो गई है। bsf राजस्थान सीमांत के आईजी अनिल पालीवाल ने फोन पर बताया कि सिग्नल नहीं मिलने से डीएसपीटी बन्द हुए हैं। दिल्ली के स्तर पर बातचीत चल रही है। जल्दी ही यह सर्विस फिर से शुरू हो जाएगी।

Recommended