बॉलीवुड डेस्क. संजय लीला भंसाली की भतीजी शर्मीन सहगल और जावेद जाफरी के बेटे मीजान फिल्म मलाल से डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब इन दोनों से नेपोटिज्म से जुड़ा सवाल पूछा गया तो शर्मीन ने कहा- नेपोटिज्म हर फील्ड में है। लेकिन पहली फिल्म को लेकर हमें हार्ड वर्क करना होता है और हम पर प्रेशर भी होता है। मीजान ने कहा- मुझे भी एक्टिंग में खुद को साबित करना पड़ेगा। बाकी आखिर में सब कुछ आप पर ही निर्भर करेगा। फिल्म मलाल का डायरेक्शन मंगेश हडावले ने किया है। यह मलाल 28 जून को रिलीज होने वाली है।