दुनिया के चौथे सबसे अमीर वॉरेन बफे ने साल 2008 में दिल्ली में एक बुजुर्ग दंपत्ती को खत लिखा था, इस खत पूछा गया था कि क्या उनके पास अजित जैन जैसा कोई और भी है, अगर है तो उसे भी भेज दीजिए। कौन है अजित जैन, जिसे दुनिया के सबसे बड़ा इनवेस्टर इतना पसंद करता है... बीते शनिवार को बर्कशायर हैथवे की सालाना शेयरहोल्डर मीटिंग में कंपनी के अगले उत्तराधिकारी के नाम के लिए अजित जैन का नाम सामने आने लगा है..खुद वॉरेन बफे ने बातों-बातों में इसके संकेत दे दिए। आज कहानी अजित जैन की...
Be the first to comment