jaya prada son samrat hits back on azam and abdullah khan
रामपुर। आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के जयाप्रदा पर दिए गए बयानों को लेकर जयाप्रदा के बेटे सम्राट का बयान सामने आया है। सम्राट ने कहा कि आजम खान बौखलाहट में हैं, ममा (जयाप्रदा) की हवा चल रही है, हम जीतेंगे। बता दें, आजम खान के खिलाफ चुनावी लड़ाई में मां का साथ देने के लिए सम्राट भी रामपुर में हैं। उन्होंने मां जयाप्रदा के लिए लोगों से घर—घर जाकर वोट अपील भी की।
Be the first to comment