Sachin Tendulkar says, I would hate giving two points to Pakistan in World Cup| वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Sachin Tendulkar endorsed Sunil Gavaskar's view that India would be better off beating Pakistan in the World Cup than forfeiting the June 16 tie in the wake of the Pulwama terror attack that killed more than 40 CRPF personnel, "India has always come up trumps against Pakistan in the World Cup. Time to beat them once again. Would personally hate to give them two points and help them in the tournament," said Tendulkar

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है। इस घटना के बाद वर्ल्ड कप 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से ये बहस जोर पकड़ चुकी है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेला जाए या उसका बहिष्कार किया जाए। इस मुद्दे पर भारत में लोगों की अलग-अलग राय है। एक तरफ जहां कुछ लोग पाक के साथ मैच खेलने के पक्ष में है। वहीं, कुछ लोग इसके खिलाफ हैं। अब इस मामले में भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का बयान आया है।


#SachinTendulkar #WorldCup2019 #IndiaVsPakistan

Recommended