Valentine's Day special story on ashiq mashooq dargah
वाराणसी। 14 फरवरी को Valentine's Day है। इस मौके पर हम आपको काशी के ऐसी मजार के बारे में बता रहे हैं, जहां पर प्रेमी जोड़े अर्जी लगाने आते हैं। जी हां, वाराणसी के सिगरा इलाके में मौजूद बाबा आशिक माशूक की मजार पर प्रेमी जोड़े न सिर्फ मुराद पूरी करने के लिए अंगूठी और बैंड बांधते हैं बल्कि मुराद पूरी होने पर प्रेमी या फिर प्रेमिका अपने शादी का पहला कार्ड भी यहां चढ़ाते हैं।
Be the first to comment