Jaipur Weather Today : रविवार रात हुई तेज बारिश के बाद कानोता बांध में तेज चादर चली जिसके चलते बांध के नीचे से गुजर रही सड़क पर पानी का बहाव बहुत तेज रहा। सोमवार सुबह यहां से बाइक लेकर गुजर रहा राहगीर तेज बहाव के कारण सड़क दिखाई नहीं देने से पानी के बहाव के साथ सड़क किनारे लगे गहरे कटाव में गिरकर चोटिल हो गया। बाइक गड्ढे में ही रह गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर की सहायता से करीब एक घंटे रेस्क्यू कर बाइक को गड्ढे से बाहर निकाल लिया। प्रशासन की अनदेखी के चलते यहां आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे है।
Be the first to comment