प्रतापगढ़। राजस्थान में सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति की मदद करना बाइक मैकेनिक को इतना भारी पड़ गया, कि घायल के परिजन उसे पीटने पहुँच गए।
पिटाई की यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। CCTV में कुछ लोग एक बाइक रिपेरिंग की दुकान पर मैकेनिक की पिटाई करते दिख रहे हैं। ये लोग मैकेनिक को पीटने लगते हैं लेकिन जैसे-तैसे वह बच-बचा कर भाग खड़ा होता है।
दरअसल प्रतापगढ़ शहर के हाई स्कूल रोड पर गुलशन बिल्डिंग के सामने दो बाइक की आपस में भिडंत हो गई थी। हादसे में साकरिया गांव का रहने वाला युवक घायल हो गया था। उसे बाइक मैकेनिक श्रीकांत टेलर ने जिला अस्पताल में पहुंचाया और उसके परिजनों के आने के बाद ही दुकान पर लौटा। कुछ ही देर बाद घायल के परिजन उसकी दुकान पर आ धमके और उसे पीटने लगे। ये लोग उस पर घायल की जेब से डेढ़ लाख रुपए चोरी करने का आरोप लगाने लगे, लेकिन मैकेनिक जैसे-तैसे उनके चंगुल से भाग छूटा।
Be the first to comment