आगरा। फिल्म शराबी आपको याद होगी, जिसमें अमिताभ डायलॉग देते हैं मूछें हों तो नत्थूलाल जैसी, वरना न हो। ये तो बात रही फिल्मी दुनिया की, लेकिन असल जिंदगी में उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी रमेश चंद्र कुशवाहा को देख कर सभी कहते हैं कि मूछें हों तो रमेश चंद्र कुशवाहा जैसी वरना न हों।
रमेश चंद्र कुशवाहा खेती करते है और एक छोटी सी कोठरी में रहते है। रमेश ने लम्बी मूंछें रखने के अपने शौक को जुनून में ढाल दिया और 30 साल की मेहनत के बाद आज उनकी मूछ तकरीबन 12 फ़ीट के आसपास लम्बी है।