यूपी: मोदी-योगी से ना मिलने देने से नाराज अकेली महिला ने फूंका बस, पुलिस के सामने गलती को स्वीकारा

  • 6 years ago
lady of varanasi burn a volvo bus in case of not meet with modi and yogi

वाराणसी। शहर के कैण्ट रोडवेज पर आज अचानक उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब कैण्ट रोडवेज के प्लेटफॉर्म नम्बर 4 पर खाली खड़ी लखनऊ डिपो के रॉयल क्रूजर वॉल्वो में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में आग ने पूरे वॉल्वो को अपने चपेट में ले लिया। दरअसल ये आग पूर्वांचल जन आंदोलन के राष्ट्रीय महासचिव वंदना रघुवंशी ने अपने साथी के 35 दिनों के आमरण अनशन और मुख्यमंत्री योगी और पीएम मोदी से न मिलने देने की नाराजगी जाहिर करते हुए हिंसक प्रदर्शन किया। इस मामले के बाद वंदना ने बस को आग के हवाले पर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला वंदना को गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर्रवाई की तैयारी कर रही है।

Recommended