five children absconding from Patna Children's home
पटना। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा रोड स्थित सफीनह बालगृह से 6 बच्चों के फरार होने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर बालगृह के संचालक द्वारा चौक थाना में मामला दर्ज कराया गया है। फरार बच्चों की उम्र 9 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। फरार होने वाले बच्चे नालंदा, पटना, सहरसा और मधेपुरा जिले के रहने वाले बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि ये बच्चे दराज का ताला तोड़ चाबी निकालकर मेन गेट खोलकर फरार हुए है।
Be the first to comment