swami prasad maurya says government will help labours to study engineering and doctor
जिले में भाजपा नेता की दुर्घटना में मौत पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार मजदूरों के लिये कई कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है। वहीं उन्होंने कहा कि विधवा विवाह करने वाली महिलाओं को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो० शैतान सिंह शाक्य की मार्ग दुर्घटना में घायल होने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई थी। उनके अंतिम संस्कार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पंहुचे थे। स्वर्गधाम पंहुचने के बाद उन्होंने उनके लिए अंतिम दर्शन किय। वहीं सभी के साथ दो मिनट का मौन धारण किया और उसके बाद आवास विकास स्थित निवास पर जाकर भी उनके परिजनों को सांत्वना दी