संभल में चिंगारी को आंधी ने दी हवा, आग में कई घर जलकर हुए राख

  • 6 years ago
Many housed burnt in Sambhal fire

संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके के चाऊपुर डांडा गांव में घूर पर पड़ी राख से उठी चिंगारी से आंधी आने पर लगी आग से कई घर जल गये। आग की सूचना मिलते ही बड़ी तादाद में ग्रामीण घरों से अपने परिजनों व जरूरी सामान को बाहर निकालकर ले गये। सूचना मिलने पर तीन फायर बिग्रेड़ की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। थाना पुलिस के साथ ही एसडीएम व सीओ भी गांव पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली।

आग से दर्जनभर पशुओं की मौत हो गई वहीं बड़ी तादात में पशु झुलस गये हैं लेकिन किसी प्रकार की जनहानि का मामला सामने नहीं आया है। गांव चाऊपुर डांडा में अनूपशहर-बबराला मार्ग पर गांव से बाहर मंदिर के पास पड़े घूरों के ढ़ेर पर राख पड़ी हुई थी। घूर में चिंगारी सुलग रही थी। रात अचानक आई तेज आंधी से झोंपड़ीनुमा एक घर में आग लग गई। झोंपड़ीनुमा घर में लगी आग को बुझाने में ग्रामीण जुट गये साथ ही घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। तेज आंधी होने के कारण आग एक के बाद एक घर को अपनी चपेट में लेती गई और दर्जनों घरों में फैल गई।

Recommended