Skip to playerSkip to main content
  • 8 years ago
Monkey fled with sepctacles of Inspector in Shahjahanpur

शाहजहांपुर। गर्मी और तेज धूप सिर्फ इंसानों को ही नहीं लगती है। यहां के बंदरों को भी लगती है। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे बंदर की जिसे इतनी ज्यादा धूप लगी कि उसने पुलिस की जीप से चश्मा निकाला और लगा लिया। ये देखकर वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। फिलहाल काफी देर ये बंदर चर्चा का विषय बना रहा।

दरअसल यह हैरतअंगेज वाकया जिला कलक्ट्रेट परिसर का है। यहां इंस्पेक्टर सदर बाजार डीसी शर्मा, सीओ सिटी सुमित शुक्ला और सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार समेत भारी पुलिस फोर्स मौजूद थी। सभी अधिकारी एक रेप पीड़िता को समझाने मे लगे थे। इसी का फायदा उठाकर एक बंदर ने छलांग लगाई और सीधे इंस्पेक्टर की गाड़ी पर पहुंचा।

गाड़ी मे इंस्पेक्टर का चश्मा भी रखा हुआ था। फिर क्या था तेज धूप की बंदर को भी लग रही थी। मौका पाते ही बंदर ने गाड़ी से चश्मा निकाल लिया और गाड़ी पर बैठकर चश्मा लगाने लगा। चश्मे को सब तरफ से देखते बंदर पर जब सीओ सिटी की नजर पड़ी तो वह भागा और इंस्पेक्टर का चश्मा साथ ले गया। गाड़ी से छलांग लगाकर बंदर पास में पेड़ पर चढ़ गया और चश्मा लगाने लगा। बंदर का कारनामा देखकर सभी हैरान थे लेकिन इंस्पेक्टर को अपना चश्मा नहीं मिल सका।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended