Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7 years ago
shamli security forces caught a old man during smuggling of pistol

जनपद शामली के थाना कैराना क्षेत्र के गांव पंजीठ का 70 वर्षीय मुल्तानी गांव में बाल काटने का कार्य करता है। मुल्तान की 5 शादीशुदा लड़कियां हैं व 4 लड़के हैं और सभी गांव में बाल काटने का काम करते हैं। मुल्तान की लड़की ने बताया कि उसकी मौसी पाकिस्तान में रहती थी। उनकी मौत की खबर पाकर मुल्तान पाकिस्तान गए थे। परिजनों के मुताबिक इससे एक साल पूर्व भी मुल्तानी को शामली निवासी काला ने अपने खर्चे पर पाकिस्तान भेजा था और इस बार उन्हें गहरी साजिश के तहत इस मामले में फंसाया गया है।

Category

🗞
News

Recommended