मेरठ। उत्तर प्रदेश में लगातार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी है। मेरठ पुलिस ने बदमाश के खिलाफ अभियान चलाते हुए 15 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जबकि बदमाश का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना लिसाड़ी गेट इलाके के जामिया रेजीडेंसी में 15 हजार रुपये का इनामी अपने एक साथी के साथ घूम रहा है। पकड़े गए बदमाश पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।