Skip to playerSkip to main content
  • 8 years ago
So called BJP leader's video viral in Hapur who is saying Modi tere raj Me, Katora aa gaya hath me.

हापुड़। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स खुद को भारतीय जनता पार्टी का नेता और किसान मोर्चा का जिला प्रभारी बता रहा है। वीडियो में कह रहा है कि हमने 15 साल तक लाठी-डंडे खाये हैं और अब 15 साल बाद हमारी सरकार आई है और गरीबों, किसानों को रोटी-रोजगार नहीं दे पा रही है।

कथित बीजेपी नेता का ये भी कहना है कि मोदी तेरे राज में, कटोरा आ गया हाथ में। आप भी वीडियो में देख सकते हैं कि कथित बीजेपी नेता हाथ में कटोरा लेकर बीजेपी सरकार को जमकर कोस रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग तंज कर रहे हैं कि लग रहा है कि भाजपा सरकार से आम जनता के साथ-साथ पार्टी नेता भी परेशान हैं।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended