कानपुर। यूपी के कानपुर में सिरफिरे कार मालिक की हरकत की वजह से कई लोग परेशान हुए जिसकी वजह से पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया। कानपुर के चकेरी इलाके में शुक्रवार की सुबह एक मारुती वैन खड़ी देखकर चारों तरफ हड़कम्प मच गया।
दरअसल ये मारुती वैन सड़क पर सुनसान जगह खड़ी थी और यह चारों तरफ से बंद थी। उसके आगे-पीछे शीशे पर हाथ से लिखा हुआ पोस्टर लगा था। पोस्टर में लिखा था, इस गाड़ी को छूना मत, गाड़ी को छूते ही विस्फोट हो जायगा। इसे देखकर इलाके में हड़कम्प मच गया। किसी ने कंट्रोलरूम में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस और बम स्क्वाड की टीम ने आकर गाड़ी को चेक किया तो उसमे कोई विस्फोटक नहीं मिला।
एसएसपी कानपुर का कहना है कि कार मालिक अनीस को अराजकता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। अनीस का कहना है कि खराब वैन को चोरों से बचाने के लिए उसने ऐसा किया था।
Be the first to comment