The holy month of Paush has started since Monday.There are many changes happen in this month. According to the scriptures, the sun should be worshiped in this month.Poush month will be from 04 December to 02 January. In this month sun gives energy and good health to the person. So,in the month of Paush, we should worship sun. Watch this video to know what are the benefits of sun worship in month of Poush.
सोमवार से पवित्र पौष महीने का शुभारंभ हो गया है। इस महीने में सृष्टि में बहुत से बदलाव आते हैं, धर्म ग्रंथों के अनुसार इस मास में सूर्य की उपासना करना चाहिए। पौष मास 04 दिसंबर से 02 जनवरी तक रहेगा। । इस महीने सूर्य ग्यारह हज़ार रश्मियों के साथ व्यक्ति को उर्जा और उत्तम सेहत प्रदान करता है, इसलिए पौष के महीने में सू्र्य को अर्ध्य जरूर दें । आइए जानते है पौष माह में सूर्योपासना करने से क्या-क्या लाभ होते है ।