Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/2/2017
मथुरा | दामोदरपुरा वार्ड नं 36 में कल मतगड़ना के बाद कुछ बसपा कार्यकर्ताओ ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से जीतने के बाद उनके साथ बदसलूकी कर दी उस समय तो बात थम गई पर जब रात हुई तो भाजपा कार्यकर्ताओ के चाचा को बसपा कार्यकर्ताओ ने अपने घर मे बंद कर लिया।

जब भाजपा वालो के घर मे ये बात पता चली तो उनके घर से सोनू निषाद, टोनी, सौरव आदि रामनरेश कुमार (बसपा कार्यकर्ता) के घर पहुंच गए । उन्होंने वहां मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उन पर लाठियों से प्रहार कर दिया और उन में से 3 को फोड़ दिया।

एक पुरानी बात भी है इसकी वजह सोनू और उसके परिवार वालो के रामनरेश के परिवार पर 80000 रुपए थे जिसको देने के लिए एक साल से रामनरेश मुकर रहा था । जब कल उनका बसपा का प्रत्याशी सुरेश निषाद जीत गया तो उन्होंने भाजपा वालो से मारपीट कर दी।

अब सोनू निषाद के परिवार वालो ने रामनरेश कुमार, विपिन, राजेन्द्र और बालकिशन के खिलाफ सदर थाने में तहरीर दे दी है।

For more information - http://www.uniquesamay.com/

Category

🗞
News

Recommended