Cricketer Bhuvneshwar in cloth of groom, his marriage today
मेरठ। आखिर वो घड़ी आ ही गई जिसका सबको इंतज़ार था। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की शादी की। आज भुवनेश्वर कुमार का विवाह संपन्न होगा। ऐसे में आज भुवनेश्वर के गंगानगर स्थित घर पर पहले घुड़चढ़ी की रस्म धूम धड़ाके से संपन्न हुई।
घुड़चढ़ी से पहले घर पर भुवनेश्वर का तिलक किया गया और फिर दिल्ली से मंगाई गई घोड़ी पर बैठकर भवि की घुड़चढ़ी की रस्म अदायगी की गयी।
इस मोके पर भुवनेश्वर के रिश्तेदारों व उनके निकट सम्बन्धियों ने बैंडबाजे के साथ जमकर नाचे और खुशियां मनाई। घुड़चढ़ी की रस्म के बाद अपनी सजी हुई बीएमडब्ल्यू कार में बैठ कर दूल्हे की वेशभूषा में भुवनेश्वर एन एच 58 स्तिथ होटल ब्रावुरा के लिए निकल गए।