Britain में महिला ने बताई आपबीती, शादी वाले दिन ही हुआ था रेप । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
UK TV channel decides to show the story of 10 rap victims as a documentary. In this series of channels, the story of such victims came to light, knowing that the rage was standing. This was a story of Elizabeth of Britain. Elizabeth told that her husband took her to the restroom on the wedding day and raped her. Elizabeth said that she was the most horrific day of her life. Today I think why I do not shout that day. My family members and friends were drinking champagne on the other side and inside the toilet they were humming with me.

ब्रिटेन के एक टीवी चैनल ने 10 रेप पीडि़ताओं की कहानी डॉक्‍युमेंट्री के रूप में दिखाने का फैसला किया। चैनल के इस सीरीज में ऐसी-ऐसी पीडि़ताओं की कहानी सामने आई जिसे जानकर रौंगटे खड़े हा गए। इसी में एक कहानी थी ब्रिटेन के एलिजाबेथ की। एलिजाबेथ ने बताया कि उसके पति ने शादी के दिन ही टॉयलेट में ले जाकर उसके साथ बलात्‍कार किया। एलिजाबेथ ने कहा कि वो उसकी जिदंगी का सबसे भयावह दिन था। आज मैं सोचती हूं कि मैं उस दिन चिल्‍लाई क्‍यों नहीं। मेरे परिवारवाले और दोस्‍त दूसरी तरफ शैंपेन पी रहे थे और अंदर टॉयलेट में वो मेरे साथ हैवानियत कर रहा था।

Recommended