Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 9 years ago
हर इंसान के अपने शौक होते है और वह उन्हें पूरा करने के लिए काफी मेहनत भी करते है। इस दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी रहते है जो अजीब शौक के लिए जाने जाते है। आज आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बता रहे है। यह शख्स अपने अजीब शौक के कारण पूरी दुनिया में छाया हुआ है।
अपना शौक पूरा करने के लिए इस व्यक्ति ने दुनिया की सबसे लंबी लिमोजिन कार बनाई है। कैलीफोर्निया के कस्टम कार गुरु जे आर्हबर्ग ने अब तक की सबसे लंबी कार बनाई है। इस कार की लंबाई 110 फीट है। इस कार का नाम द अमेरिकन ड्रीम रखा गया है।
आपको बता दें कि इस 26 पहियों वाली कार का नाम द गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड्स में भी शामिल किया गया है। इस कार की कीमत 27.1 करोड़ रुपए है।
लंबाई के अलावा यह कार लग्जरी, स्टाइल और सेफ्टी के मामले में भी शानदार है। आपको बता दें कि इस कार के अंदर ही जकूजी, डाइविंग बोर्ड, किंग साइज वाटर बेड, लिविंग रूम और दो ड्राइवर रूम भी मौजूद है।
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि इस कार पर हेलीकॉप्टर भी सवार हो जाता है। इस कार की खासियत है कि इसे सीधा या फिर बीच से मोड़ कर भी चलाया जा सकता है। इसे आगे या पीछे से भी ड्राइव किया जा सकता है।

Category

🚗
Motor

Recommended