दिल्ली के बाराखंबा रोड स्थित गोपाल दास इमारत में आज सुबह तकरीबन सात बजे आग लग गई। आग इमारत के 15वें फ्लोर पर लगी। आग की खबर लगते ही मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी के मुताबिक बिल्डिंग में ये आग खाना गर्म करने की मशीन के चलते लगी। अंदाजा लगाया जा रहा है किसी की लापरवाही से मशीन ऑन रह गई और उसने आग पकड़ ली।
Be the first to comment