आज 29 अप्रैल को लोक सभा के चौथे चरण में 72 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. महाराष्ट्र की 17 सीटों में से मुंबई की छह सीटों पर वोटिंग आज चल रही है. वहीँ इस बार मुंबई में कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला. बॉलीवुड एक्टर उर्मिला मातोंडकर ने इस लोक सभा चुनाव से अपने कदम पहली बार राजनीति में बढ़ाये हैं. और आज मुंबई में वोटिंग के दौरान वे अपना वोट डालने पहुंची. उर्मिला ने 190 पोलिंग बूथ में मतदान किया. इस बार वे सिर्फ एक एक्टर के ही नहीं बल्कि एक नेता के रूप में भी दिखीं और वहीँ उनके बयान ने उनके चुनावी इरादों को साफ़ कर दिया है.
Be the first to comment