भुवनेश्वर में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में सोमवार शाम आग लगने से अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि पीएम मोदी ने उन्हें घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। साथ ही घायलों को एम्स में भर्ती कराने की व्यवस्था करने को भी कहा है। नड्डा ने कहा कि वह पहले ही भुवनेश्वर स्थित एम्स के अधिकारियों से बात कर चुके हैं और उनसे मरीजों को हर जरूरी मदद करने को कहा है।
Be the first to comment