पंपोर: एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर 60 सेकेंड में जानें पूरी खबर

  • 8 years ago
श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालचौक से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित जेकेईडीआई पररिसर में घुसे आतंकियों को मार गिराने का अभियान बुधवार को तीसरे दिन भी जारी है। गत सोमवार को शुरु हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। फिलहाल सुरक्षाबल इमारत के अंदर दाखिल हो चुके हैं। सूत्रों की मानें तो एनकाउंटर अपने अंतिम चरण में है। तस्वीरों में आप खुद देख सकते है कि आतंकियों का ठिकाना बनी इमारत लगभग तबाह हो चुकी है। लेकिन आतंकी इससे बाहर नहीं आ रहे हैं और रुक रुक कर फायरिंग कर रहे हैं।

Recommended