बिहार में गैस सिलेंडर से शराब तस्करी, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में

  • 8 years ago
तू डाल-डाल मै पात-पात..बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद आए दिन पुलिस को इसी तर्जुमें पर शराब तस्करों से दो चार होना पड़ रहा है। ताजा मामला बिहार के नवादा जिले का है यहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करीब एक महीने से गैस सिलेंडर में देशी शराब के पाउच भरकर झारखंड से बिहार लाए जा रहे है। इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और शराब तस्करों को पकड़ लिया। कार्रवाई में पुलिस ने 145 पाउच देशी शराब बरामद किया है।

Recommended