वायरल वीडियो में देखिए शावकों पर भारी पड़ा Puppy

  • 8 years ago
आपने एक कहावत तो सुनी होगी, अपने घर में कुत्ता भी शेर होता। आज हम आपको इस कहावत से इतर इसकी सच्चाई से रूबरू करवाते है। ये देखिए, इस वीडियो में एक पपी कैसे तीन शावकों यानि शेर के बच्चों पर भारी पड़ता दिख रहा है। दरअसल ये पपी कुछ खाता दिख रहा है, तभी वहां एक-एक कर शेर के तीन बच्चे आते है और उससे उसका खाना छिनने की कोशिश करते है, लेकिन ये पपी इतनी बहादुरी से इन तीनों पर झपड़ता है कि किसी की भी हिम्मत नहीं होती की उसका खाना उससे छीन सके। ये देखिए ये तीनों शावक अलग-अलग तरीके से इस पपी से उसका खाना छीनने की कोशिश करते है। लेकिन ये अपनी और अपने खाने की रक्षा करना बखूबी आता है। कहावत के मुताबिक घर में कुत्ता भी शेर होता है, लेकिन ये जगह इस पपी का घर है या नहीं इसका तो पता नहीं, लेकिन लेकिन ये छोटा पपी वाकई में शेर है ये तो साबित हो गया। जागरण न्यूज नेटवर्क की रिपोर्ट।

Recommended