Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/9/2014
This Video shows one of the reason which lead to fire incidents in trains.

भारतीय ट्रेनों में अग्निकांड की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. अक्सर ऐसे 'हादसों' के बाद जांच समिति वगैरह बैठा दी जाती हैं. ऐसे समितियों के जांचकर्ता चूंकि एक आम यात्री की तरह रेलवे की रोज़मर्रा की हकीक़त से वाक़िफ़ नहीं होते, इसलिए नतीजे ज़्यादा असरदार नहीं निकलते हैं.
भला आम यात्रियों से बेहतर जांचकर्ता और कौन हो सकता है !

ये विडियो ट्रेनों में आगजनी के हादसों के पीछे छिपी वजहों में से एक को दिखाता है.

इसका उद्देश्य आम यात्री को जागरूक करने के साथ सम्बंधित प्रशासनिक व्यवस्था को इसकी जानकारी देना है. इस उम्मीद में कि जल्द ही इस पर रोक लगाई जा सकेगी

Category

📚
Learning

Recommended