सेंट्रल डेस्क। बाजार में इन दिनों चर्चा जोरों पर है कि www.qbule.com के नाम से स्पीक एशिया का नया अवतार पेश होने जा रहा है। यह खबर पूरी एमएलएम इंडस्ट्री एवं स्पीक एशिया से जुड़े तमाम लोगों जंगल में आग की तरह फैल गई है।
जो लोग इस संदर्भ में पुख्ता जानकारी रखते हैं वो गुपचुप अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और जिन्हे इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है वो एक दूसरे से कन्फर्म करने में लगे हुए हैं। आज दिनभर में इस संदर्भ में दभास्कर.कॉम के पास कई मेल आए।
कई लोग इस खबर को कन्फर्म करना चाहते तो कई लोग इस संदर्भ में अपने दावे और प्रमोशन पेश कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स ने यह भी बताया है कि यह कंपनी 100 प्रतिशत स्पीक एशिया की कॉपी नहीं है, बल्कि उसका नया एडीशन है एवं इसमें बहुत सी उन बातों का भी खयाल रखा गया है जो स्पीक एशिया में नजर अंदाज कर दी गईं थी। लोगों का कहना है कि इसके प्रमोटर्स एवं प्रोग्रामर्स में ज्यादातर संख्या उन्हीं लोगों की है जो स्पीक एशिया में हुआ करते थे। पूरा सच क्या है यह तो धीरे धीरे ही सामने आएगा, लेकिन इंडस्ट्री में आज की सबसे बड़ी खबर www.qbule.com ही रही।
Be the first to comment