पुनासा के सराफा व्यापारी के साथ डकैती करने के सनसनी खेज मामले में खुलासा हुआ है। पुलिस ने सकरिया रतन की गैंग को पकड़ा है। सकरिया और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी की लंगड़ी चाल से पुलिस इस गिरोह तक पहुंच सकी। आरोपियों 500 ग्राम सोना सहित 71.5 लाख का माल जब्त किया गया।
Comments