राजधानी जयपुर में इन दिनों सर्दी के तेवर तीखे चल रहे हैं। आज सवेरे भी हल्की धुंध दिखी और लोगों को गलन भरी सर्दी महसूस हुई। इस कारण तेज सर्दी से लोग कांपते हुए नजर आए। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि सर्दी का यह दौर अभी जारी रहेगा। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज कई जिलों में धुंध व गलन भरी सर्दी रही। प्रदेश के पूर्वी अंचल, ढूंढाड़ अंचल, मेवाड़ अंचल, शेखावाटी अंचल, रेगिस्तानी जिलों और सरहदी जिलों में सर्दी के तेवर तीखे रहे।
Comments