00:00पतना के गल्स हॉस्टल में हुई घटना के बाद घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इसी कड़ी में आज तक की तीम दर्भंगा के बड़े गल्स हॉस्टल S के टावर पहुची, जहां साथ से अधिक छात्रा�
00:30और संचालक के मुबाईल पर होती है. किसी भी पुरुष की हॉस्टल में एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित है. परिजनों से मुलाकात केवल रिसेप्षन पर और पूर्व सूचना के बाद ही होती है. हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं का कहना है कि पटना की घटना
Comments