वैश्विक तनाव का असर शेयर बाजार में देखा जा रहा है...मार्केट में उतार चढ़ाव नजर आ रहे हैं...इसके बावजूद प्राइमरी मार्केट की रफ्तार बनी हुई है... इस हफ्ते में चार कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही हैं। इन कंपनियों का लक्ष्य करीब 2,081 करोड़ रुपये जुटाने का है। इनमें से एक कंपनी मेनबोर्ड से आएगी...यानी कंपनी बड़ी कंपनी है जबकि तीन कंपनियां एसएमई सेगमेंट में लिस्ट होंगी..ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से IPO हैं और कौन सा IPO आपके निवेश के हिसाब से फिट बैठ रहा है....
Be the first to comment